एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लोक संस्कृति एवं आस्था का पर्व होली समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में 18 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर 19 मार्च को होली मनाने की बात रहिवासियों द्वारा कही गयी।
समस्तीपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली के अवसर पर खांटी गवई गीतों की बयार में युवा जमकर झूमें। वहीं कीर्तन मंडली ढोल, मंजीरा, झाल तथा कड़ताल के साथ होली एवं फगुआ गीत के साथ एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान हंसी ठिठोली का दौर भी चलता रहा। महिलाएं व् युवतियाँ भी होली खेलने में पुरुषो से कम नहीं दिखे। वे भी टोलियाँ बनाकर जमकर होली का लुफ्त उठाया।
चैतावर के साथ ही समस्तीपुर के विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति/जसम की “दस्तक” गायन टीम द्वारा 18 मार्च को घर-घर होली गीत कार्यक्रम माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में प्रोफेसर शशिभूषण कुमार शशि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजित किया गया।
कीर्तन टोली में सेवानिवृत्त फौजी गंगेश कुमार, राम सकल सिंह निराला, रामबली सिंह, प्रवीण कुमार, अरूण कुमार, उमेश कुमार, विजय सिन्हा, पवन कुमार, विश्वनाथ राम, कपिल महतो, कुंदन कुमार, विष्णुदेव प्रसाद, लालमणि प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, सुदर्शन पाठक, सोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र राय, कपिल महतो समेत करीब सौ गणमान्य उपस्थित थे।
358 total views, 1 views today