उत्कृष्ट कार्य के लिए बगोदर थाना प्रभारी सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना प्रभारी (Bagodar police station in-charge) सरोज सिंह चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों को क्राइम खबर में उत्कृष्ट कार्य करने से प्रभावित होकर गिरिडीह जिले (Giridih district) के पुलिस कप्तान अमित रेणु ने सम्मानित किया है। उन्होंने बगोदर थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

ज्ञात हो कि बीते 23 नवम्बर को बगोदर थाना के हद में गैंडा संतरूपी के पास से जमीन कारोबारी शमशेर आलाम को हाथियार के बल पर बेलोरो तथा बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। घटना की सुचना मिलते ही बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलाम तथा बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी घटना को लेकर त्वरित करवाई करते जाँच पडताल तेज कर दिया।

खोजबीन के दौरान थाना प्रभारी चौधरी द्वारा अपहृत शमशेर आलाम के अर्ध निर्मित भवन में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसमें अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर कैद थी। जिसके बाद अपराधियों को धर दबोचने को लेकर बगोदर प्रशासन ने अपना दबीश बनाते हुए, बिहार सहित बंगाल सीमा तक छापेमारी किया।

जंगलों से लेकर पहाडों में सर्च अपरेशन चलाया गया। इसके साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस की सक्रियता और दबीश देख अपहृत जमीन कारोबारी शमशेर आलाम को विष्णुगढ़ के पहाडी जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद अपराधियों के चंगुल से शमशेर को सकुशल मुक्त कराया गया।

 1,114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *