अशोक सिंह/बगोदर (झारखंड)। गिरिडीह जिले (Giridih district) के हद में बगोदर में कोविड-19 को लेकर राज्य भर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत बगोदर पुलिस ने 27 अप्रैल को हरिहरधाम मन्दिर में जायजा लेने पहुँचा। जहाँ लोगों से मास्क पहनने के साथ दो गज की दुरी का पालन करने का शख्त निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह में जरुरत की चीजों को छोड़ कर कपड़ा दुकान को नही खोले जाने का निर्देश भी दिया है। इसके बाबजूद भी आदेशों की धज्जियां उडाते हुए बगोदर के एस प्लाजा में नियमों को ताक में रखकर दो कपड़ा दुकान व गोदाम खोल कर बिक्री किये जाने की सूचना पर बगोदर पुलिस ने कार्रवाई की है। बगोदर पुलिस ने एस प्लाजा कॉम्पलेक्स के युनिक कलेक्सन की दुकान, मुंबई फेशन गार्मेंटस की दुकानें व गोदाम खुली दुकान के विरूद्घ पुलिस करवाई की है। इस बाबत थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि एस प्लाजा की दो कपड़ा दुकान खोलकर बिक्री की जा रही थी। इसे लेकर कोविड-19 का ऊल्लंघन खुले रूप से किया जा रहा था। जिसे लेकर इन दुकानों पर जुर्माना राशि लगाया गया है। वही बताया कि बगोदर बाजार में कई मार्केट के भीतर दुकानों का संचालन चोरी छिपे किया जा रहा है। जो पकडे जाने पर कार्रवाई किया जायेगा।
571 total views, 1 views today