अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर थाना के हद में औंरा से 6 जून की सुबह आठ बाइक में 160 बोरी कोयला जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो जिला के पेंक-नारायणपुर थाना की तरफ से अवैध रूप से कोयला मोटरसाइकिल में लोड कर ग्राम औंरा होते हुए खरीद बिक्री करने के लिए बाहर ले जाया जा रहा है। सुचना के बाद पुलिस ने औंरा में सघन वाहन चेंकिग चलाया। इस क्रम में आठ मोटरसाइकिल पर अवैध कोयला लोड कर आते देखा गया। पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर पुलिस पार्टी को देख कर सभी कोयला लादे मोटरसाइकिल चालक बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा चार चालकों को पिछा कर पकड़ा गया। अन्य चार भागने मे सफल रहे। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालकों ने पूछताछ में अपना नाम गोपाल रविदास ग्राम असनाटांड, सुरेंद्र कुमार महतो असनाटांड, भुवनेश्वर सिंह बरई तथा हुलास महतो दर्जी मुहल्ला पलामू सभी थाना पैक नारायणपुर जिला बोकारो के रहने वाले हैं।
317 total views, 1 views today