प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में ग्राम पंचायत बराँय इस्लामपुर में 4 फरवरी को बगोदर विधायक विनोद सिंह (Bagodar MLA Vinod Singh) एवं विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब के अथक प्रयास से जिला योजना के तहत 42 लाख 35 हजार की लागत से बनने वाला गार्डवाल, पुलिया एवं नाली निर्माण का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह कहा कि इस योजना से बराँय, इस्लामपुर और राष्ट्रीय (National) उच्च पथ 2 बायपास के बीच मानसूनी मौसम में भी आवागमन जारी रहेगा।
साथ ही लोगों को हाइवे पहुँचने में बहुत कम दूरी तय करना होगा और समय का भी बचत होगा। ज्ञात हो कि अभी तक यहाँ के रहिवासियों को एनएच 2 पहुँचने के लिए नौवाडिह होकर जाना पड़ता था।
जिसके लिए अतिरिक्त लगभग 6 किलो मीटर की दूरी तय करना होता था। इस रास्ते पर पुलिया बनने से यह दूरी मात्र एक किलो मीटर ही रह गई। विधायक ने कहा कि मार्च खत्म होने से पहले यदि यह कार्य संवेदक पूरा कर लेते हैं तो अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआत से ही एक किलो मीटर सड़क बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब ने कहा कि उनके लिए यह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी था। बराँय के मेन रोड का काम जो हरिहरधाम बगोदर से काली मंदिर बराँय तक बनना है, वह भी जल्द शुरू होने के आसार हैं।
बराँय में अभी और भी कई जरूरी योजनाएँ हैं, जो उनकी प्राथमिकता में है। जिनमें से बड़की बाँध में पुलिया निर्माण, बोरवाटांड में पीसीसी पथ निर्माण, अशोक साव के घर से ललपनियाँ नदी तक सड़क निर्माण, नीमटोला के पइन में गार्डवाल निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि प्रमुख हैं।
मौके पर जानकी शर्मा, अब्दुल कलाम अंसारी, तजमुल अंसारी, अरमान अंसारी, सराजुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी, तमीम अंसारी, रामेश्वर दास, जयचन्द रविदास, मनोज मंडल, विनय कुमार, अंजर, असलम, हसनैन, असरफ, अजहरूद्दीन, अफसर, मजीबुल, राजेश, सुरेश, दिलीप, सुनील, निसार, शोएब, इजरैल, मौलाना इरशाद, मेराज,अर्जुन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today