अशोक कुमार/बगोदर (गिरिडीह)। एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो तथा बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने 12 अप्रैल को गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
विधायकों के अचानक अस्पताल निरीक्षण की सूचना से अस्पताल कर्मियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कुछ झण के लिए बन गया। बताया जाता है कि बगोदर विधायक ने सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी का जायजा लिया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल की जानकारी ली। साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया। विधायकों ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर निरिक्षण के पश्चात बगोदर विधायक ने अस्पताल कर्मियों को कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से बेहतर व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिया गया। अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर निरीक्षण के दौरान विधायकों के अलावा राजू सिंह, जिला परिसद सदस्य प्रतिनिधि माथुर प्रसाद, सुदिव्य जायसवाल आदि उपस्थित थे।
38 total views, 38 views today