महाप्रबंधक से मिला राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन प्रतिनिधिमंडल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन के रीजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के महाप्रबंधक से मिला। जीएम से भेंट में प्रतिनिधिमंडल ने श्रमिकों की समस्याओं सहित कथारा कोलियरी को यथासीघ्र चालू करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार जीएम हर्षद दातार से भेंट में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कथारा कोलियरी से उत्पादन नहीं होने के कारण एक तरफ जहां कथारा वाशरी प्रभावित हो रहा है, वही स्वांग वाशरी के भी उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
बताया गया कि कथारा कोलियरी के कोयला का गुणवत्ता वाशरी ग्रेड 2 ग्रेड 3 ग्रेड 4 है, जो कोयला दोनों वाशरी के लिए गुणवत्ता का कोयला है। जिससे वाशरी का उत्पादन सही और सुचारू ढंग से संभव है। ऐसे में यहां कोलियरी और वाशरी के बीच गाय और बछड़े के संबंध वाली कहानी चरितार्थ करती है। कोलियरी बंद होने के कारण मजदूरों के वेलफेयर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
महाप्रबंधक (General manager) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया कि बहुत जल्द औपचारिकताएं पूरी कर कोलियरी चालू किया जाएगा। जिससे निश्चित रूप से क्षेत्र के साथ-साथ वाशरी प्रतिष्ठान को चलाने में सहायक सिद्ध होगी। प्रबंधन इस पर काफी गंभीर है और मुख्यालय स्तर से सारे प्रयास पॉजिटिव दिशा में निरंतर जारी है।
उत्पादन शुरू होते ही क्षेत्र का ग्रोथ भी बढ़ेगा। बहुत जल्द उत्पादन के दृष्टिकोण से नये मशीन क्षेत्र को उपलब्ध होंगे। महाप्रबंधक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी मजदूरों का पदोन्नति, स्वास्थ्य, सुरक्षा और टीम भावना के साथ क्षेत्र के विकास में आगे बढ़ना।
रीजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने कहा कि प्रबंधक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो निश्चित रूप से उत्पादन उत्पादकता में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन ही कंपनी का मुख्य लक्ष्य है और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु टीम भावना के साथ कार्य किए जाएंगे, तो निश्चित रूप से उपलब्धि हासिल होगी।
यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय होगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा महाप्रबंधक से क्षेत्र के सभी कॉलोनी तथा हॉस्पिटल का निरीक्षण किए जाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रीजनल कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय कर्मशाला (आर आर शॉप) शाखा अध्यक्ष शहादत हुसैन, सचिव रंजीत कुमार सिन्हा, युवा कांग्रेस के विजय यादव शामिल थे।
265 total views, 1 views today