पंचायत समिति सदस्य ने चटुआग, हिसरी, भुसाढ़ गांव का किया दौरा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पंचायत क्षेत्र के तीन गांव का 5 नवंबर को दौरा किया। दौरे के क्रम में पंसस ने ग्रामीणों से मिलकर हर घर नल जल योजना जल जीवन मिशन के बाबत जानकारी ली।
पंसस खान ने बताया कि कामता पंचायत के चटुआग टोला पाहन टोली के ग्रामीण रमेशर गंझु, विकास गंझु, महादेव गंझु, राम गंझु, मनु गंझु, सकुन देवी, खुशबू देवी ने बताया कि चंन्द्रु गंझु के घर के समीप टावर, टंकी, पाईप, नल, बोर्ड लगा दिया गया है, लेकिन रहिवासियों को एक बुंद पानी नहीं मिल रहा है। टावर की फाउंडेशन गढ्डों को छोड़ दिया गया है। इसके नहीं भरने और पलास्टर नहीं होने से जान माल की दुर्घटना होने की संभावना है।
पंसस खान ने बताया कि डुमरखाड़ की आंगनबाड़ी केंद्र के समीप लगे नल जल टावर की टंकी का फुटबॉल खराब होने से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें खुद ही पानी चालु और बंद करना पड़ रहा है। इससे महिलाएं काफी परेशान हैं।
कहा कि घटिया किस्म के टंकी में फुटबॉल लगाए जाने से लगाते ही फुटबॉल खराब हो गया। डुमरखाड़ मे गोबिंद गंझु के घर के समीप लगे नल जल से सामने के करीब एक दर्जन परिवारों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
उन्होंने बताया कि परहैया टोला में आदिम जनजाति परिवार नल जल की पानी के लिए तरस रहे हैं। आधे घंटे पानी चलती है, उसके बाद नल में पानी आना बंद हो जाता है। बताया कि पोक्या और चिरोखाड़ में नल जल का बुरा हाल है। कहा कि चटुआग, भुसाढ़, हिसरी में फाउंडेशन के गढ्डों को छोड़ दिया गया है। गढ्डों को भरकर प्लास्टर नहीं किए जाने से गड्ढों में गिरकर जान माल का नुकसान हो सकता है।
पंसस खान ने कहा कि संवेदक द्वारा हर घर नल जल योजना में उपयोग किए गए घटिया सामग्री, घोर लापरवाही एवं राशि का बंदरबांट के कारण नल जल योजना का यह हाल है। कहा कि भुसाढ़ में चलितर ठाकुर के घर लगे नल जल योजना की चापानल हैंडिल से पानी निकलता ही नहीं है।
चापानल में चैन समेत अन्य सामान बिना लगाए ही चापानल फीट कर दिया गया है। यहां भी लुट मची हुई है। कहा कि इन गांवों में करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद भी आदिम जनजाति और आदिवासी परिवारों को जल जीवन मीशन के तहत पानी नहीं मिल रहा है।
पंसस अयुब खान ने ग्राम चटुआग, हिसरी और भुसाढ़ में नल जल योजना की जांच कर संवेंदकों पर कार्रवाई करने, संवेदकों द्वारा राशि की लुट को रोकने का अनुरोध लातेहार जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन से किया है।
99 total views, 1 views today