एस. पी. सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgarh district) के हद में गिद्दी सी ट्रेकर स्टैंड के समीप एक अप्रैल को बचपन प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। उद्घघाटन स्थानीय शिक्षक गुलाब प्रसाद ने विधिवत फीता काटकर किया।
बचपन प्ले स्कूल के उद्घघाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक गुलाब प्रसाद ने कहा कि आसपास के छोटे बच्चों के भविष्य को सही दिशा देने के लिए यह स्कूल निश्चित ही अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेगा। जिससे बच्चों का भविष्य संवर सके।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी कुलेश्वर प्रजापति, नागेंद्र प्रसाद के अलावा बचपन प्ले स्कूल के निदेशक वशीम अकरम, विद्यालय के शिक्षक रोबीन कुमार, चुकेंद्र महतो, जीसा मुस्कान, भावना कुमारी आदि उपस्थित थे।
235 total views, 2 views today