नई दिल्ली के होटल रेडीसन ब्लु में सम्मान समारोह का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर स्थित बचपन प्ले स्कूल हजारी को वर्ष 2022 के लिए बचपन ग्रुप द्वारा मैस्ट्रो अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड के तहत झारखंड राज्य में उक्त स्कूल को बेस्ट इंजिनियर्स स्कूल ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 11 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित पश्चिम विहार के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में दृश्यम फेम अभिनेत्री ईशा दत्ता ने बचपन प्ले स्कूल के निदेशक ब्रज नन्दन सिंह एवं आयुष्का सिंह को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार राज्य स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव स्कूल के लिए बचपन प्ले स्कूल को दिया गया।
ज्ञात हो कि, उक्त स्कूल को इससे पूर्व वर्ष 2021 में बेस्ट एवेंटफूल स्कूल झारखंड और 2020 के लिए बेस्ट स्कूल झारखंड का सम्मान मिल चुका है। स्कूल को मिले उत्कृष्ट सम्मान को लेकर उक्त विद्यालय के शिक्षक रितेश कुमार सिंह, शिक्षिका दीप शिखा श्रीवास्तव, पूर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, नेहा कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी वसंती कुजूर, नासिर, नैनेश्वरी देवी, शुशीला देवी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
लगातार तीसरी बार पुरस्कृत होने पर विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल निदेशक बीएन सिंह ने इसका श्रेय अपने विद्यालय टीम, अभिभावकों, विद्यार्थियों और सभी शुभचिंतकों को दिया है।
220 total views, 1 views today