प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बेरमो कोयलांचल (Bermo Koylanchal) के हद में कार्मल स्कूल करगली में आयोजित ऑनलाइन वार्षिक परीक्षा सत्र-2021 में वर्ग तृतीय की छात्रा रितिका कुमारी (Student Ritika Kumari) को अपने वर्ग में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय की ओर से उसे 30 मार्च को पुरस्कृत किया गया। बेबी रितिका को परीक्षा में 97.29 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए। साथ ही उसके भाई रित्यान्श कुमार को वर्ग सात के परीक्षा परिणाम में सेक्शन में प्रथम स्थान मिला है। रित्यान्श को भी 97.38 फीसदी प्राप्तांक मिले हैं।
पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली निवासी इन दोनों की माँ मानसी कुमारी व पिता रितेश कुमार जायसवाल की उपस्थिति में प्राप्तांक- प्रपत्र एवं एवार्ड के साथ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेरिन ने अपने कार्यालय में दोनो को पुरस्कृत किया और बधाई दी।
320 total views, 1 views today