एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 20 नवंबर से बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा जीएम मैदान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ के दूसरे दिन मैच के मुख्य अतिथि इंटक से संबद्ध राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष सह उत्तरी छोटानागपुर मरकज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ बबुनी बने।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बबनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ किया। दूसरे दिन 21 नवंबर को आयोजित पहला मैच रजरप्पा और बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) के बीच खेला गया। जिसमें रजरप्पा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 4-1 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच बेरमो और झिड़की के बीच खेला गया, जिसमें बेरमो ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से बिजयी रहा। तीसरा मैच रजरप्पा और बेरमो के बीच खेला गया जिसमें सीधे मुकाबले में बेरमो ने 2-1 से रजरप्पा को मात दी।
बीते 20 से 24 नवंबर तक आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ खेल को सफल बनाने में आयोजक तथा खिलाड़ी दोनों जम कर पसीना बहा रहे हैं। वहीं कमेंटेटर (उद्घोषक) पिंटू भी अपनी वाणी कला से खेल के दौरान रोमांच प्रस्तुत कर दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।
204 total views, 1 views today