बाबा साहेब की विरासत से प्रेरणा लेने की जरुरत-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 133वां जयंती 14 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के गांधी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में समारोहपूर्वक मनाया गया। यहाँ बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसके बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित संकल्प सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो. एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, मो. कयूम, बिरजु कुमार, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह, कैलाश सिंह आदि ने संबोधित किया।
बतौर वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें बाबा साहेब के क्रांतिकारी विरासत से ताकत और प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने न सिर्फ हमें संविधान और आरक्षण दिया, बल्कि उन्होंने हमें राजनीति में भक्ति के ख़तरों से भी आगाह किया था।
उनके विचारों को आत्मसात करना है और संविधान व भारत के लोकतांत्रिक भविष्य की रक्षा के लिए काम करने की जरूरत है। माले नेता सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ हीं उनके बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की।
86 total views, 1 views today