रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में रविदास टोला दान्तु में 14 अप्रैल को महान विचारक सामाजिक समरसता राष्ट्र को एक बहुआयामी मौलिक संविधान देने वाले महामानव भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी।
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले मनाई गई बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि बाबा साहेब के बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है, जिन्होंने संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान का अनुपालन सही ढंग से करने की आवश्यकता है।
मौके पर मुरलीधर नायक, महेंद्र सिंह, परमेश्वर नायक, तुलसीदास जयसवाल, एम मुखर्जी, रामलाल ठाकुर, ललिता देवी, सुशीला देवी, मोहन कुमार नायक, अजीत रविदास, छोटेलाल रविदास, वीरेंद्र रविदास, भजन रविदास, सुखदेव रविदास, शांति देवी, सुदामा महतो, आकाश, राशि, नवीन विशाल, दीपक नारायण, शिव, बैजनाथ, सोनू, फूलचंद, उमेश आदि दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today