प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में 15 अप्रैल को सामाजिक न्याय एवं समरसता के पुरोधा, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। यहां मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सूद ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बाबा साहब द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक प्रखर समाज सुधारक एवं कानूनविद थे तथा उन्होंने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए जो सफलता प्राप्त की, वह प्रत्येक आमजन के लिए प्रेरणा स्रोत है।
जानकारी देते हुए सोनपुर मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक वन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी व् एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today