बाबा साहेब ने हर वर्ग को एक माला में पिरोया-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रीय कार्यालय में मनाई गई।
इस मौके पर सीसीएल क्षेत्र जीएम के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिए। उनसे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा ज सीसीएल का उद्देश्य देश की ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करना है। कंपनी का जो लक्ष्य मिला है। उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। कहा कि बाबा साहेब ने हर वर्ग को एक माला में पिरोया है।
मौके पर महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एएफएम राजीव कुमार, अरूण कुमार, यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, विनय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
110 total views, 1 views today