डीएम ने दिया पथ निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 12 मार्च को जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा प्रखंड के सुप्रसिद्ध शक्ति स्थल आमी मंदिर को विकसित करने तथा उसके सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार रश्मि कुमारी, अंचलाधिकारी दिघवारा तथा जिला परिषद के अभियंताओं की टीम शामिल थीं।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अभियंताओं को उक्त मंदिर के पुराने पहुंच पथों को छोड़कर एन एच – 19 फोरलेन से सीधे जोड़ने हेतु पथ निर्माण के लिए नक्शा एवं प्रस्ताव तैयार करने तथा बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजा होते आमी मंदिर को सीधे जोड़ने के लिए नदी के किनारे – किनारे पथ निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
निरिक्षण के दौरान अंचलाधिकारी दिघवारा को आमी मंदिर तथा उसके आसपास समस्त भूमि का पूर्ण विवरण बड़े नक्शे के साथ दुकान, मकान को चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर तैयार करने को कहा गया। वर्तमान में मुख्य सड़क से उक्त मंदिर तक आने वाले सभी पथों की पूर्ण नापी कराकर सभी पथों पर हुए अतिक्रमण को अविलंब हटवाने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।
46 total views, 46 views today