झारखंड सहित दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी बाबा मंदिर में दर्शन की अनुमति-उपायुक्त
ई-पास से ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा 24 अक्टूबर को जानकारी दी गई कि आगामी 26 अक्टूबर से प्रतिदिन 1500 श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी। जिसके तहत झारखंड के साथ दूसरे राज्यों के श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का दर्शन ई-पास के माध्यम से कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में 1000 भक्तों के मंदिर में प्रवेश करने की सीमा निर्धारित की गई थी। इसके अलावे सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 125 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अनुमति दी जा रही थी।
इस अवसर पर उपायुक्त सिंह ने बाबा भोलेनाथ दर्शन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है जो निम्न है:-1. बच्चें, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं के अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर पर रहें और धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें।
2. दर्शनार्थी को हैंड सैनिटाइजर रखना जरूरी है। इसके अलावा गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है।
3. मंदिर में खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले लोगों को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।
4. फेस सील्ड या मास्क पहनकर ही भक्त मंदिर में जा पाएंगे।
5. मंदिर में भीड़ एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एककर गर्भ-गृह में जाने की अनुमति दी जायेगी।
6. मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले साबुन और पानी से हाथ और पैर धोने के लिए कतार में लगते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें।
7. मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में थूकना सख्त वर्जित किया गया है।
8. बाबा मंदिर आने वाले सभी भक्तों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोन करना जरूरी किया गया है।
9. मंदिर प्रबंधन को आसपास और मंदिर प्रांगण के फर्श और अन्य सतहों की लगातार साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है।
10. आदेश के उल्लंघन को लेकर दूसरे राज्यों से बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किया जाएगा क्वारंटाइन।
एसपी सक्सेना/
235 total views, 1 views today