पहाड़ी बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि पर निकली बाबा भोलेनाथ की बारात

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बीते 26 फरवरी की रात्रि बोकारो जिला के हद में कथारा पंचायत के रेलवे कॉलोनी में बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गयी। बारात में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय रहिवासी भक्तगण शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में पूरे धूमधाम से और गाजे बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। भोले बाबा की बारात में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे के साथ-साथ बूढ़े भी शामिल थे। इस बारात में पूरे मस्ती से बच्चे, महिला व् पुरुष झूम रहे थे। बीच बीच में श्रद्धालुओं के द्वारा जय जयकारा के नारे लगाये जा रहे थे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर हर महादेव, जय भोलेनाथ का नारा लगाते बारात पहाड़ी बाबा मंदिर से निकलकर रेलवे कॉलोनी, सीपीसी कॉलोनी, माइंस रेस्क्यू कॉलोनी, सीएंडडी कॉलोनी होते हुए वापस पहाड़ी बाबा मंदिर आकर बाबा भोलेनाथ और पार्वती जी का विवाह संपन्न कराया गया। उसके बाद भोलेनाथ बाबा और मां पार्वती की आरती की गई और भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद बांटे गये।

इस मौके पर पहाड़ी बाबा मंदिर के पुजारी चंद्रहास मिश्रा के अलावा अनिल सिंह, बनारसी गुप्ता, मास्टर रामजी प्रसाद, तिलकधारी साव, राकेश मिश्रा, प्रमोद यादव, सत्येंद्र कुमार दास, डॉ सर्जन चौधरी, जगदीश भारती, रणजीत सिंह, अनिल कुमार सिंह, बीरबल चौधरी, विजय चौहान, जगलाल गुप्ता, पुकार चौहान, बाबूलाल, कृष्ण चौहान, जयशंकर पासवान, गुड्डू सिंह, रुद्र कुमार, बबलू कुमार, मनजीत कुमार, प्रकाश चौहान, अनिल साव, हरि सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे।

शिव बारात के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्थानीय कथारा ओपी थाना के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय दलबल के साथ शामिल रहे। वहीं बारात को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।बारात में मानव रूपी शिव-पार्वती, सांप, बिच्छू, विष्णु, ब्रह्मा, देव, दानव मंडली, वानर सेना की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। साथ ही इस मौके पर पहाड़ी बाबा मंदिर में 24 घंटे का हरि कीर्तन का आयोजन किया गया और साथ-साथ पहाड़ी बाबा मंदिर के भोले बाबा को सजाने में मनीष भारती, देव कुमार, पायल कुमारी, सेजल कुमारी, महेक कुमारी, एकता कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा।

 32 total views,  32 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *