एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। बसंत पंचमी के अवसर पर आज के दिन की महत्ता बढ़ जाती है। ऐसे में बाबा को जलार्पण करने हेतु 5 फरवरी क्क काफी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रतीक्षारत देखा गया। अर्द्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध हो प्रतीक्षारत देखा गया।
जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने हेतु प्रशासन रात्रि से ही मुस्तैद दिखा।
जानकारी के अनुसार सुबह मंदिर का पट खुलने के पश्चात बाबा का जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। शाम तक जहाँ बाबा को जलार्पण करने वाले लोगों की कुल संख्या 94,024 था, वहीं शीघ्रदर्शनम् के जरिये 1908 लोगों ने जलार्पण किया।
बसंत पंचमी के अवसर पर जलार्पण करने की एक सुखद अनुभूति देवतुल्य श्रद्धालुओं में देखी गयी। वही वर्तमान समय में सभी से आग्रह किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए कोविड टीका लगवाना अवश्य सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें।
341 total views, 1 views today