होसिर में आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में सुभाष चौक होसिर में 20 जनवरी को आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 23 जनवरी को कोविड-19 गाइडलाइन (Guideline) का पालन करते हुए नेताजी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।

जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक (Conflict committee meeting) समिति के अध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वी जयंती समारोह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष उमेश राम ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 23 जनवरी 2022 को पूर्व की भांति जयन्ती मनाया जाएगा। साथ हीं सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण पर बल दिया जाएगा।

समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव (Committee secretary Surendra Prasad Yadav) ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस देश की आजादी के लिए गर्मजोशी के साथ लड़ाई लडने के लिए पूरे भारतवर्ष में एक सैलाब के तरह आजाद हिन्द फौज का गठन किया था।

उनका प्रमुख नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा। आज के दौर में शोषण मुक्त समाज के खिलाफ जन संघर्ष तेज करने की जरूरत है।

मौके पर अरूण कुमार, अधिवक्ता मोहन प्रसाद ठाकुर, विशाल कुमार, भोला सिंह, झरी रविदास, देवेन्द्र राम, शंकर साव, छोटन रजक, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, इंदर साव, मोहन नायक, मनोज ठाकुर, अंशू कुमार, राजकुमार नायक, सूर्यप्रकाश, प्रेम कुमार, कृष्णा राम इत्यादि उपस्थित थे।

 265 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *