विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद मे होसिर स्थित उमेश राम के आवास में 22 अक्टूबर को आजाद हिंद फौज संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राम ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के विचारों का प्रचार प्रसार कर अवाम तक उनकी बातों को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में नेताजी बोस के विचारों पर ही चलना है।
इसके लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, ताकि कमेटी के माध्यम से आवाम की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए होसिर चौक में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष शहीद स्मारक एवं सुंदरीकरण कार्य का निर्णय लिया गया।
मौके पर सुरेंद्र प्रसाद यादव, शोभा देवी, मोहन प्रसाद ठाकुर, जय मंगल प्रसाद, भोला सिंह, मनोज प्रसाद, इंद्रनाथ साहू, चरणदीप नारायण, विष्णु लाल सिंह, विशाल कुमार, जगदीश सिंह, तिलेश्वर यादव, देवेंद्र राम, सुनील नाथदेव आदि मौजूद थे।
217 total views, 1 views today