प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 3 अक्टूबर को निजी अस्पताल ‘उपेल हॉस्पिटल’ जैनामोड़ के सौजन्य से शिविर लगाकर निशुल्क 300 लोगों के नाम से आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाया गया। जिसका वितरण लाभुकों के बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास, रियाज अहमद के हाथों किया गया।
अस्पताल द्वारा कार्ड निर्माण में दिनेश करमाली, करन हेंब्रम, सदानंद मुर्मू, कृष्णा हेंब्रम, रूपेश अग्रवाल, बिनोद हेंब्रम, क्रिस्टीना कुमारी आदि शामिल थी, जिन्होंने जरुरतमंद रहिवासियों का हेल्थ कार्ड तैयार कर रजिस्टर में पंजीयन भी किया।
बता दें कि 4 अक्टूबर को अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवा स्थित सचिवालय में आयुष्मान हेल्थ-कार्ड के लिए शिविर लगाये जायेंगे।
264 total views, 1 views today