प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के अंगवाली उत्तरी पंचायत के हद में नहर किनारे अमूल्य मिश्रा के आवास में 19 सितंबर को आयुर्वेदिक दवा सह चिकित्सा सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार एवं ग्रामीण बैध खूबलाल रजवार के हाथो संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेद के वरीय चिकित्सक विजय कुमार ने बताया कि इस केंद्र में दिवस के अलावे रात्रि सेवा भी उपलब्ध होगा।
मौके पर अमूल्य मिश्रा, साकेत कपरदार, जुगल रजवार, निताई रजवार, दामोदर मिश्रा, झबू नायक, विदेशी रजवार, लालमोहन पोस्टमैन, लालजी महतो, चमन सोरेन, राम बिलास कपरदार, दीपक रजवार, गौतम कपरदार, शिवम कपरदार, सुनील कपरदार आदि कई लोग उपस्थित थे।
459 total views, 2 views today