पुलिस के 80 जवानों ने कराया स्वास्थ्य जांच
प्रहरी मुंबई। आरसीएफ पुलिस स्टेशन में यूनीकेयर हेल्थ सेंटर द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केदारी कृष्णा पवार, पुलिस निरीक्षक महेंद्रे वामन शिंदे, एपीआई सोनाली रमेश फटांगरे, पीएसआई अनिल विठ्ठल खेरे, नारायण जयराम सावंत आदि अधिकारीयों ने जांच कराई।
यूनीकेयर हेल्थ सेंटर के इस शिविर में फुल बॉडी चेकउप के अलावा अन्य कई प्रकार के जांच थे, इनमें विशेष रूप से जोड़ो का दर्द, शुगर, पाइल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, थाइरोइड, स्कीन एंड हेयर, अस्थमा, डायबिटीज आदि की जांच की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनीकेयर हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक शिविर में कुल 80 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की जांच अनुभवी चिकित्सकों और उनकी टीम ने किया। इस शिविर में आवश्यकता के अनुसार सलाह या किफायती दरों पर आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी गई। दर असल पुलिस वालों पर बढ़ते काम के बोझ, छुट्टियां नदारद, आराम के नाम पर चंद घंटे ही मिल पाते हैं, इसी समय में से अपने बच्चे, परिवार और बाजार भी देखना होता है।
आयुर्वेदिक शिविर में पुलिस हवलदार नितिन मारुती मांडलिक ,संध्या प्रदीप लांजेकर, कैलाश चंद्रकांत बोरकर, गणेश मोजर और सिपाही विक्रम भावसार, सुजाता विनायक मुले, अनिल करांदे ,विक्रम हिवरे और सिमा उत्तम आंबोरे आदि ने लाभ लिया।
Tegs: # Ayurvedic-health-camp-concluded-at-rcf-police-station
140 total views, 1 views today