एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण के लिए माकपा नेता अयुब खान द्वारा पोस्टर अभियान लगातार दूसरे दिन भी अनवरत चलता रहा है।
खान ने पोस्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित झारखंड के राज्यपाल तथा लातेहार डीसी से टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए गुहार लगायी है।
माकपा के वरिष्ठ नेता चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि उनके द्वारा बीते 24 दिसंबर से सोशल मीडिया पर पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है।
कहा कि टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण और फुट ब्रीज निर्माण शुरू कराने के लिए सोशल मीडिया में पोस्टर अभियान के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम, नेशनल हाईवे (एनएच) प्राधिकरण का ध्यान खींचकर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका हो गई है। यह एक बड़ा प्लेट फॉर्म है। कहा कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने के लिए माकपा दशकों से लगातार संघर्ष कर इस जनहित की मांग को रख रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, रेलमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, रेलवे जीएम, डीआरएम तक अपनी बात पहुंचाई, फिर भी यह कार्य शुरू नहीं हो पाई है। इसे शुरू कराने के लिए जिम्मेदारों तक पुनः इस मांग की ओर ध्यान खींचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
खान ने बताया कि इसका शिलान्यास हुए ढ़ाई साल बीत गया, बावजूद इसके अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एवं नेशनल हाईवे प्राधिकरण के ढुलमूल रवैये के कारण यहां के रहिवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। बताया कि टोरी जंक्शन स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी अबतक शुरू नहीं हो पाई है।
जबकि, फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास ढ़ाई साल पहले 03 अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम ने किया था। शिलान्यास के बाद सभी इसे भूल गए।
कहा कि फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण नहीं होने से रेलवे क्रॉसिंग जाम के कारण राहगीर, रहिवासी तथा वाहन चालक आधे आधे घंटे फंस रहे हैं। मरीज लिए एम्बुलेंस भी जाम पर फंस रही है। जाम से मुक्ति नहीं दिलाकर आमजनों के जान को खतरा मे डालकर छोड़ दिया गया है।
खान ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव में जनता का वोट चाहिए। जीतने के बाद जनता की जन समस्याओं से मुंह फेर लेते हैं। यही सिलसिला बदस्तूर चलता रहता है। उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाले केंद्र और राज्य सरकार को रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या दिखाई ही नहीं दे रही है।
इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया अभियान में प्रिंट मीडिया के पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया के साथी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक, छात्र, नौजवान, किसान, सम्मानित आम जनता से सहयोग समर्थन करने की अपील की है।
89 total views, 1 views today