कंपनी द्वारा आश्वासन के बाद धरना समाप्त
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के चकला कोल माइंस हिंडाल्को कार्यालय परिसर में घायल अब्दुल खान व ग्रामीणों के साथ पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 6 फरवरी को धरना दिया। कंपनी अधिकारियों के इलाज कराने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त धरना लगभग दो घंटे तक चला। पैर की घुटना की चकरी टुट जाने के कारण घायल अवस्था में ही अब्दुल खान धरना देने पहुंचे थे। वह उठने बैठने से पुरी तरह लाचार हैं।
इस संबंध में पीड़ित अब्दुल खान ने कहा कि हिंडाल्को के वाहन से हिंडाल्को गेस्ट हाउस के समीप बीते दिनों उनकी दुर्घटना हो गयी थी। तब ईलाज कराने की जिम्मेदारी हिंडाल्को के अधिकारी ने लिया था, लेकिन हिंडाल्को के अधिकारी ने ईलाज का सात हजार रुपए देने के बाद इलाज कराने से पिछे हट गया था।
उन्होंने बताया कि अभी मेरा टुटे हुए पैर का ऑपरेशन होना बाकी है। अर्थाभाव के कारण मै अपनी पैर की टुटे घुटने की चकरी का ऑपरेशन कराने में असमर्थ हूँ। हिंडाल्को के ईलाज कराने के वादे को पूरा कराने, आगे का ईलाज एवं दवा कराने को लेकर मुझे धरना देना पड़ रहा है।
इस अवसर पर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि ईलाज कराने के लिए हिंडाल्को कंपनी द्वारा इंकार कर दिए जाने के कारण मजबूर होकर धरना पर बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि ईलाज कराने की जिम्मेदारी हिंडाल्को अधिकारी ने ली है तो उसे आधे अधूरे ईलाज करवाकर घायल को बीच में ऐसे हाल पर छोड़ देना सही नहीं है। हिंडाल्को को पुरा ईलाज कराना चाहिए।
इस समय हिंडाल्को को लाचार बेबस परिवार के साथ खड़ा रहने की जरूरत है। धरना प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे बाद हिंडाल्को के अधिकारियों ने पंचायत समिति सदस्य अयुब खान को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
वार्ता में शामिल हिंडाल्को अधिकारियों ने कहा कि अब्दुल खान का आगे की हॉस्पिटल का ऑपरेशन एवं ईलाज का पूरा खर्च हिंडाल्को उठाएगी। साथ ही अबतक रांची के गुलमोहर अस्पताल में हुए ईलाज का सारा खर्च का भुगतान हिंडाल्को कंपनी करेगी।
वार्ता में हिंडाल्को की ओर से राजीव कुमार, प्रकाश कुमार, संजय सिंह, अंकित कुमार, चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, परिजन की ओर से युसूफ खान, रबुल खान, आरिफ खान, रब्बु मियां, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान शामिल थे।
धरना में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, अब्दुल खान, रब्बु मियां, अख्तर खान, परमेश्वर गंझु, युसूफ खान, हमीद खान, पुर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, गजाला बीवी, पूजा देवी, काजल कुमारी, सहेंद्र उरांव, सजेबुल खान, अली मोहम्मद खान, आदि।
साकीर खान, तौफीक खान, बशेरुन बीवी, तहरतुन बीवी, गोपी गंझु, अजेबुल खान, अमरूल खान, युनूस खान, जलेंद्र गंझु, संजू कुमारी, अर्जून गंझु, प्रदीप गंझु, समुंद्र गंझु समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today