सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में किरीबुरु थाना के प्रोस्पेक्टिंग चौक और बस स्टैंड क्षेत्र स्थित तमाम लोहे के बिजली के खंभों में बिजली करंट प्रभावित होने से रहिवासियों को करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। झामुमो नेता ने विभाग से करंट की समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की अहले सुबह प्रोस्पेक्टिंग चौक की एक दुकान के बगल में स्थित बिजली खंभे में करंट प्रवाहित होने के कारण उक्त करंट की चपेट में आने से एक पशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
झामुमों नेता अयोध्या प्रसाद ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सेल के बिजली विभाग (Cell’s Electrical Department) के अधिकारी अथवा कर्मचारी बिजली खंभों में आ रही करंट की समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का कार्य करें। अन्यथा किसी व्यक्ति की मौत होने की स्थिति में सेल प्रबंधन को जिम्मेदार माना जायेगा।
उल्लेखनीय है कि किरीबुरु व मेघाहातुबुरु शहर की दर्जनों बिजली के खंभों व स्ट्रीट लाईट की स्थिति जर्जर है। अनेक स्थानों पर बिजली तार खुली रहती हैं। इससे बरसात के मौसम में इन खुले तारों में पानी घुसने के बाद करंट प्रवाहित होने लगता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। प्रतिवर्ष ऐसे करंट प्रवाहित बिजली खंभों की चपेट में आने से कई पशुओं की मौत होते रहती है।
155 total views, 1 views today