ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। विश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day) एवं प्रेस मीडिया कर्मियों की भूमिका पर 16 दिवसीय जेंडर भेदभाव कार्यक्रम के तहत क्रिया एवं रूपायानी द्वारा विश्व मानव अधिकार दिवस पर प्रेस क्लब तेनुघाट में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बेरमो बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, प्रेस क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, अधिवक्ता सह प्रेस प्रतिनिधि शैलेश चंद्र उर्फ ददन, रुपायानी के कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतांजलि, सचिव सह मुख्य कार्यकारी डॉ सी ए कुमार, आईसीडीएस क्लस्टर के को-ऑर्डिनेटर कंचन आदि ने संबोधित करते हुए जेंडर भेदभाव मानव अधिकार महिला किशोरी संरक्षण और अधिकार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अमृतांजलि ने किया। इस अवसर पर 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्तर पर आयोजित बैठक एवं दीवाल लेखन आदि पर प्रकाश डाला गया। साथ ही लेखन-चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र सेविका पुष्पा देवी, आशा कुमारी के हाथों से किया गया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि हरिशंकर प्रसाद जहां प्रेस की भूमिका एवं जेंडर भेदभाव पर प्रकाश डाला। वहीं सुभाष कटरियार, शैलेश चन्द्र, बीरेन्द्र प्रसाद ने भी 16 दिवसीय कार्यक्रम जेंडर एवं महिला कानूनी संरक्षण मुद्दे पर प्रेस की भूमिका को और ताकतवर बनाने पर बल दिया। डॉ सी ए कुमार ने कहा कि मानव अधिकार कानून को अमलीजामा पहनाए जाने के बावजूद भी मानव अधिकार हनन के मामले में कमी नहीं आने पर लोगों से प्रेस के माध्यम से जागरूकता आंदोलन में अपना सहयोग देने की मांग की। इस अवसर पर रिया कुमारी, प्रियंका भारती, पी मरांडी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कोमल कुमारी ने किया।
367 total views, 1 views today