रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार के एसएस +2 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एमडीए की सफलता हेतु 6 फरवरी को रैली निकाली गई।
आयोजित रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर जुलूस निकालते हुए फाइलेरिया रोग की जानकारी दी। रैली के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा खाने हेतु कसमार के रहिवासियों जागरूक करने का कार्य किया गया। रैली का नेतृत्व एमटीएस शैलेश ठाकुर, एस एस +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य फारुख अंसारी, एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि सागर कुमार, पिरामल प्रतिनिधि कुणाल कुमार, विद्यालय के शिक्षक रामबाबू शुक्ला, धनंजय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
102 total views, 1 views today