प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में काफी संख्या में सीसीएल के कर्मचारी, अघिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और डीएवी ढोरी के छात्र छात्राएं शामिल थे।
जागरूकता रैली जीएम ढोरी कार्यालय से 12 बजे निकाली गई। महाप्रबंधक कार्यालय से निकलकर रैली पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो मार्केट होते हुए पुन: महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल लोग सतर्कता के प्रति रहिवासियों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगा रहे थे। ज्ञात हो कि, सतर्कता जागरूकता सप्ताह आगामी 6 नवम्बर तक मनाया जाएगा।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, एसओएक्स आरके सिंह, एसओपी प्रतूल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, उप कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, आदि।
विनय कुमार सिंह, घीरज पांडेय, कुलदीप, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, भीम महतो, जवाहर लाल यादव, राजू भूखिया, ओमशंकर सिंह, महेंद्र चौधरी, बिगन सोनी, राजू प्रसाद, निर्मल नायक, जीवन लाल रजक आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
200 total views, 1 views today