प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव के नेतृत्व में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर 21 जून को जागरूकता रैली निकाली गई। उस दौरान करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से रैली की शक्ल में करगली गेट गांधी चौक तक पैदल भ्रमण किया।
इस संबंध में जीएम राव (GM Rao) ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत एरिया में आगामी 30 जून तक यह अभियान विभिन्न जगहों पर चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोंगो में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास के जगहों की सफाई रखकर बीमारी से बच सकते हैं।
मौके पर एएमओ डॉक्टर एस के भारतीय, क्षेत्रिय सेफ्टी ऑफिसर एसके झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, यूनियन नेता गजेन्द्र प्रसाद सिंह, नरेश महतो आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।
167 total views, 1 views today