प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित आरके महिला कॉलेज की एनएसएस 1 और 2 की छात्राओं द्वारा तंबाकू निषेध विषय को लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार आरके महिला कॉलेज गिरिडीह की एनएसएस इकाई एक और दो की छात्राओं द्वारा तंबाकू निषेध विषय को लेकर इससे होने वाली हानि के प्रति जागरूकता फैलाने के मद्देनजर 16 मई की सुबह गिरिडीह शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहा से होकर गुजरी।
इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न दुकानदारों के पास जाकर उन्हें प्रतिबंधित तंबाकू संबंधित सामान ना बेचने की अपील की तथा अन्य माध्यम से रहिवासियों को भी जागरूक करने का प्रयास किया। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सन्याल ने कहा कि तंबाकू शरीर के लिए काफी हानिकारक है। इस से तरह-तरह की लाइलाज बीमारी होती है। इसलिए रहिवासियों को इसके सेवन से बचना चाहिए।
मौके पर कॉलेज की प्राचार्या सन्याल के अलावा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर नम्रता तिर्की, डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, खेल प्रशिक्षक पूनम सिन्हा, प्रोफ़ेसर निर्मल कुमार शाही, चिंता देवी, बबीता कुमारी, नुसरत परवीन, रानी कुमारी राय, सविता टूडू सहित एनएसएस इकाई की छात्राएं मौजूद थी।
201 total views, 1 views today