राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर धनबाद में निकाली गई जागरूकता रैली

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर धनबाद के सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रताप की अध्यक्षता में 17 मई को सदर सीएचसी से सिविल सर्जन कार्यालय तक जागरुकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में अधिक जागरूकता लाने के लिए देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डेंगू साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलने वाला एक संक्रामक तथा अधिसूचित बीमारी है। यह विषाणु जनित रोग है। समय पर जांच एवं इलाज नहीं होने से यह जानलेवा हो सकता है। कहा कि अचानक तेज बुखार आना, तेज सिर दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों एवं मांस पेशियों में दर्द, मसूड़ों से खून आना, भोजन में अरुचि, भूख ना लगना डेंगू के लक्षण है। इसको अनदेखा नहीं करना चाहिए।

इससे बचाव पर प्रकाश डालते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि मच्छरों से बचे, घर के आसपास सफाई रखें, पुराने टायरों, बर्तनों तथा व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटा दें, ताकि इसमें पानी जमा ना हो। कहा कि पानी के बर्तनों को ढक कर रखें, क्योंकि एडीज मच्छर स्वच्छ जल में ही पनपते हैं। सप्ताह में कम से कम एक बार पानी की टंकी, कूलर, फ्रीज, फूलदान आदि की सफाई कर सुखा लें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने।

हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोए। बुखार होने पर खूब पानी पिएं और आराम करें। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस अवश्य मनाएं। जागरुकता रैली में सिविल सर्जन के अलावा जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, मलेरिया निरीक्षक सहित एनसीसी ब्यायज एवं गर्ल्स, सहिया, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी आदि शामिल थे।

 

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *