एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आओ सब मिलकर मतदान करें अभियान के तहत 9 मई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विधालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार शिशु विकास विधालय के छात्रों द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र- छात्राओं के अलावा वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, रूपेश केशरी, संजीव कुमार, शैयद सरफराज हुसैन, वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, बेरमो पश्चिमी पंचायत की मुखिया आरती कुमारी, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्रा व् शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता चलाने को लेकर शपथ लिया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य राम अयोध्या सिंह ने दी।
225 total views, 1 views today