पीयूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। राज्य व्यापी कार्यक्रम साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान पुरे उड़ीसा प्रांत में चलाया जा रहा है। अभियान के पाँचवे दिन 6 अक्टूबर को क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील क्षेत्र के भद्राशाही चौक, बड़बिल विकास महल, बड़बिल कॉलेज, बोलानी क्षेत्र के मुख्य मार्केट, विष्णु मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल आदि मे स्थानीय क्षेत्रवासियों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों के साथ साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए।
इस अवसर पर बड़बिल के थाना प्रभारी रामाकांत मुदली तथा बोलानी थाना प्रभारी विक्रम भूईया के नेतृत्व मे थाना क्षेत्रो मे साइबर जागरुकता रथ घुमाकर रहिवासियों को साइबर ठगी जैसे ओटीपी मांगना, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अप टु डेट संबंधित बाते बैंक अधिकारी बनकर आम जन मानस से मांगकर फ्राड कर उनके एकाउंट से रूपये गायब कर देते है।
ऐसे फ्राड फोन कॉल से बचना चाहिए। कहा गया कि इस क्रम मे फ्राड हो जाने पर अविलंब सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की बात कही गई। साइबर जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों मे चित्रांकन, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। साइबर जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी अंबित माहंती, आदि।
केंदूझर साइबर थाना के महिला अधिकारी सेरोफेना खेह उपस्थित रहकर उपस्थित जनमानस को जानकारी दी। कार्यक्रम मे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बोलानी युनिट के जवान, क्षेत्र के समाजसेवी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग दिया।
88 total views, 1 views today