एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस को लेकर एक मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (Genral manager MK Punjabi) मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार गुप्ता ने की।
इस मौके पर टीवी (TV) के माध्यम से कथारा क्षेत्र के तमाम माइंस में कार्य के प्रति सुरक्षा नीति के विषय को दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि हम सभी मजदूर हैं। उन्होंने क्षेत्र के उत्पादन को लेकर कहा कि क्षेत्र का उत्पादन काफी कम हो रहा है। यह यहां के तमाम कामगारों के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का उत्पादन पीछे की ओर (वर्ष 2022 से 1978 की ओर) जा रहा है। उन्होंने तमाम श्रमिक भाइयों से अपील करते हुए कहा कि मन लगाकर उत्पादन करना होगा तभी क्षेत्र की उन्नति संभव है।
उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए बृक्ष लगाने पर जोर दिया। जीएम ने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा हम सभी के लिए सर्वोपरी है। उन्होंने कुछ मजदूरों द्वारा मई दिवस के अवसर पर संडे ड्यूटी नहीं दिए जाने पर कार्य नहीं करने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
मजदूर नेता बालगोबिंद मंडल ने कहा कि 1879 ईस्वी में अमेरिका के शिकागो में हुए मजदूर आंदोलन के बाद ही दुनियां भर के मजदूरों के लिए आठ घंटा काम निर्धारित किया गया, जबकि उससे पूर्व मजदूर चौबीस घंटा काम करने को विवश थे।
इसीलिए एक मई को हम सभी शिकागो के मजदूर साथियों की शहादत को याद कर मजदूर दिवस मनाते हैं। मौके पर श्रमिक नेता निजाम अंसारी, टिकैत महतो, बैरिष्टर सिंह, जितेंद्र पासवान, अनंत कुमार, हेमलाल पटवा, बालेश्वर महतो, धनेश्वर पासवान, तारकेश्वर कुमार, सौरभ दुबे, राजेंद्र बाउरी, आदि।
गणेश मंडल, घनश्याम कुमार, महेश कुमार, विवेक कुमार, आनंद कुमार, ईश्वर प्रसाद, राकेश सिंह के अलावा प्रभारी क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, अनीश कुमार, आलोक कुमार, जयंता शाह, डी बी मांझी, काली चरण साहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
640 total views, 1 views today