रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पीएमश्री एस.एस. +2 उच्च विद्यालय कसमार मे विद्यालय परिवार द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर 22 मई को जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।
विद्यालय के वरीय शिक्षक व ईको क्लब सदस्य डाॅ रंजीत कुमार झा ने पर्यावरण मे जैव विविधता के महत्व पर विस्तार से उपस्थित छात्र छात्राओ व अन्य गणमान्य जनों को जागरूक किया। ईको क्लब नोडल शिक्षक मजैव बीताहाकांत झा ने जैव विविधता संरक्षण व ईसके वर्तमान स्थिति से उपस्थित जनों को अवगत कराया। अंत मे प्राचार्य ने सबो से अधिक से अधिक वृक्षारोपण व ईसका संरक्षण करने का आग्रह किया।
मौके पर प्राचार्य फारुक अंसारी, वरीय शिक्षक रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, अमित कुमार, सुजाता कुमारी, धनंजय कुमार, कैलाश कुमार, सुभय कुमार चक्रवर्ती, परमेश्वर बेसरा, जितेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, एसएमसी अध्यक्ष विनोद महतो, अख्तर अंसारी समेत दर्जनों छात्र – छात्रा उपस्थित थे।
34 total views, 34 views today