ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 10 दिसंबर को 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गैर सरकारी संस्था रूपायनी के सौजन्य से मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में महिलाओं और लड़कियों के साथ लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा भेदभाव के खिलाफ छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेनुघाट की अधिवक्ता पुष्पा हंस, निदेशक रुपायणी डॉक्टर सी ए कुमार उपस्थित थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने संविधान में महिलाओं के प्रति वर्णित अधिकारों से अवगत कराया। वहीं प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रोफेसर संजीव महाराज, प्रोफेसर धनंजय रविदास, प्रोफेसर रावन मांझी, प्रोफेसर कालीचरण महतो, तपेश्वरी देवी सहित दर्जनों छात्राओं ने लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
41 total views, 1 views today