प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केन्द्रीय विद्यालय नंबर-1, सेक्टर-4 के प्राचार्य ललित मोहन विष्ट की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर को तम्बाकू के दुष्परिणाम व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारी से अवगत कराया गया। साथ ही तम्बाकू छोडने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाये रखने के लिये किन किन बातो पर ध्यान देना है। कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानों जैसे सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान, अठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद का बेचा जाना* व बिक्री करवाना व स्कूल की चहार दिवारी से 100 यार्ड के अन्दर तम्बाकू उत्पाद का बेचा जाना आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला परामर्शी एनटीसीपी बोकारो मो. असलम प्रधानाध्यापक को बताया कि Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 बी का बोर्ड या दिवार लेखन किया गया हो, शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 यार्ड यानी 300 फिट की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया गया हो, आदि।
परिसर के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव से संबन्धित प्रचार प्रसार का साईनेज लगा हो, तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगा हो व कम से कम 6 माह में एक बार सभी बच्चों से तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया हो इसके बारे में जानकारी दी गई।
बोकारो सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा ने सभी बच्चो को मानसिक तनाव, तनाव के स्रोत, तनाव को नियंत्रण करना, तनाव के लक्षण व व्यवहार परिवर्तन बारे में विस्तृत जानकारी सभी बच्चो को दी गई।
उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के सभी अध्यापकों को आत्म हत्या की रोकथान व बचाव हेतु एक शिक्षक किस तरह काम कर सकता है, कैसे बच्चों के जीवनशैली में बदलाव ला सकता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को तम्बाकू के उपयोग हेतु रोकथाम व दुष्परिणाम से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर किया गया। सही उत्तर बताने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया व और अधिक जानकारी हेतु पोस्टर, पम्पलेट व कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानों से सम्बन्धित मार्ग दर्शिका बच्चों के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोशल वर्कर छोटेलाल दास व विद्यालय के सभी अघ्यापक व बच्चे उपस्थित थे।
256 total views, 3 views today