कस्तूरबा विद्यालय व् प्लस टू विद्यालय में नशा उन्मूलन पर जागरूक कार्यक्रम

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार बीते 2 अक्टूबर से अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लगातार कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है।

इसे लेकर 5 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में कस्तूरबा विद्यालय तेनुघाट और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ओरदाना में नशा उन्मूलन पर विद्यार्थियो को जागरूक किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने बताया कि नशा के लिए अक्सर युवा भटक जाते हैं और बहुत तेजी से नशा की ओर बढ़ते हैं। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अपने आप पर संयम रखें और नशा की ओर नहीं जाएं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर युवा किसी तरह के तनाव से नशा की ओर भागते हैं। इसलिए उन्हें चाहिए अपने माता-पिता को अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी दें, ताकि उसका समाधान हो सके और वह नशा नहीं कर सके।

बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि आजादी के 75वे साल अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी को लेकर लगातार कानूनी जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी पर आज नशा उन्मूलन मुद्दे पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि नशा से ना सिर्फ अपना बल्कि पूरी परिवार को परेशानी होती है। घर परिवार तबाह हो जाता है। नशा से बचने के लिए आपको हमेशा अच्छी शिक्षा की ओर जाना चाहिए, ताकि अच्छी शिक्षा पाकर आप उस पर अमल करें।

नशा की ओर नहीं जाए। अधिवक्ता सुजीत कुमार जयसवाल ने बताया कि नशा नाश की जड़ है। नशा से बचना बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा के प्रति जागरूक होने के लिए कई सारी बातें बताएं। साथ ही नशा सेवन करने से बचने के बारे में कई तरह की जानकारियां दी।

मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने बताया कि हमारे देश के युवा को इसके लिए आगे आना होगा। खासकर छात्र वर्ग अगर सभी को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे तो लोग नशा से दूर भागेंगे। स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने किया।

इस मौके पर विद्यालय में नशा उन्मूलन पर विद्यार्थियों के द्वारा पेंटिंग एव निबंध भी लिखा गया। छात्र छात्राओं को एसीजेएम गौरव, एसडीजेएम साहू, अधिवक्ता कटरियार एवं जयसवाल के द्वारा कलम देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका गण के साथ छात्र एवं छात्राएं, सहीत दीपक कुमार गुप्ता, चंद्रेश्वर हांसदा आदि मौजूद थे।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *