फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जोड़ो इंडिया फाउंडेशन (Jodo India Foundation) एवं सहयोगिणी बोकारो (Bokaro) द्वारा 20 मार्च को प्लस टू उच्च विद्यालय दांतू में किशोरियों के बीच स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते मुखिया मंजू बाला देवी ने कहा कि मासिक धर्म कोई अपराध नही है, बल्कि एक सामान्य प्रक्रिया है। जिस पर समाज और घर में खुली चर्चा की जाए तो एक स्वच्छ माहौल की स्थापना की जा सकती है।
सीडब्ल्यूसी के पूर्व जिला चेयरमैन डॉ विनय कुमार ने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव होता है। हार्मोन्स के कारण माहवारी होती है। इसमें डरने की जरूरत नही है। बल्कि स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। संस्था की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि हर किसी को स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ये अवस्था बहुत ही नाजुक होती है।
पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा स्कूल में किशोरियों को स्वच्छता किट बांटा जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि स्वच्छता के प्रति सभी लोग जागरूक हो। इस दौरान स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से माहवारी व स्वछता पर जागरूकता वीडियो दिखाया गया। इस दौरान किशोरियो के बीच पुनः उपयोगी निःशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। इससे पूर्व छात्राओं के बीच चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस दौरान संस्था के निदेशक गौतम सागर, विद्यालय के प्राचार्य बासुदेव कुम्भकार, एएसआई अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, सूर्यमणि देवी, मंजू देवी, रवि कुमार राय, कुमारी किरण, सीमा कुमारी, सुलेखा, अभिषेक, शेखर, उस्मान अंसारी व विद्यालय के कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।
237 total views, 1 views today