प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय खेतको में 15 मार्च को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सह सहयोगिनी के द्वारा खुला सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बालक बालिकाओं को चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक सरोज कुमार अड्डी ने कहा कि चाइल्डलाइन एक नि:शुल्क आउट सेवा है, जो 24 घंटे 7 दिन और रात नि:शुल्क सेवा प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा को जबरन मजदूरी करवा रहा हैं, उस परिस्थिति में तुरन्त 1098 में कॉल कर सकते हैं। अगर कोई बच्चा गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो 1098 में फोन कर मदद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी बच्ची का बाल विवाह किया होने वाला है तो कोई भी 1098 में कॉल कर बाल विवाह को रुकवा सकते हैं।
अड्डी ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। वर्ष 2006 के अधिनियम के तहत बाल विवाह में शामिल होने वाले सभी लोगो पर 6 महीना जेल तथा ₹ 1 से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
चाइल्डलाइन के टीम मेंबर रवि कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ या अन्य कोई समस्या हो तो किसी समय कोई भी 1098 में कॉल कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। यहां विद्यालय शिक्षक प्रसाद रविदास ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल विवाह एक अभिशाप है।
किशोरियों का कम उम्र में शादी को मिल जुलकर रोकना होगा। इसी प्रकार बाल तस्करी भी एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसके लिए समाज को एकजुट होकर विरोध करना पड़ेगा।
कार्यकम में सहायक शिक्षक सनी कपूर रविदास, नकुल मांझी, अनीता देवी, सुरेश महतो, अनिल कुमार यादव, अंजली कुमारी, रानी कुमारी, सोनाली कुमारी, वर्षा कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, चांद बाबू अंसारी आदि उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today