रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चरगी स्थित उत्क्रमित विद्यालय में सहयोगिनी संस्था द्वारा सुरक्षित गांव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिका, शिक्षक, शिक्षिकाओ के बीच बालिका मानव तस्करी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस दौरान सहयोगिनी के रवि कुमार राय द्वारा बताया गया कि बाल तस्करी झारखंड के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। जिसको लेकर सहयोगिनी बोकारो जिले के स्कूल तथा अभिभावकों के बीच जागरूकता का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इस दौरान सहयोगिनी उत्प्रेरक प्रवीन कुमार ने बाल विवाह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। जब तक कन्या की उम्र 18 साल पूरा नहीं हो जाता है तब तक शादी नहीं करना है। बाल विवाह से लड़कियों का शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना होती है। उनका बौद्धिक विकास नहीं हो पाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार राजू ने कहा कि बाल विवाह को रोकने हेतु ग्रामीण स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जाने की जरूरत है। सहायक शिक्षक महेश कुमार ने टोल फ्री नंबर के बारे में कहा कि यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की आपातकालीन सेवा है, जो कोई भी बच्चा किसी भी मुसीबत में हो तो तुरंत इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
जैसे कोई बच्चा बीमार हो, किसी बच्चे का माता-पिता ना हो, कोई बच्चा लापता हो गया हो, किसी बच्चे के साथ यौन हिंसा हो रहा हो तो इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बाल तस्करी तथा बच्चों को सुरक्षित रखने पर चर्चा की गईं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजना कुजूर, अंजू कुमारी, मधुलिका कुमारी, सेमेंन्य कुमारी आदि उपस्थित थी।
99 total views, 1 views today