एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर गैर सरकारी संस्था देशज अभिक्रम द्वारा जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन कर आमजनों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दिनोदिन बढ़ते बीमारियों का प्रकोप एवं मानव जीवन की रक्षा की जा सके।
इसी क्रम में 9 सितंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में देशज अभिक्रम तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर के सौजन्य से वायु प्रदूषण को लेकर महिलाओं ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, भारतीय जनता पार्टी पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, गौतम राम, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेविका के. ललिता राव, विभागाध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार, पर्यावरण सखी मंडल की दीपमाला देवी, रेखा दुबे, सीता देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे।
मौके पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोलियरियों, कोल वाशरी, फीडर ब्रेकर, पावर प्लांट से उत्सर्जित धुलकण, कचड़ा के कारण यहां प्रदूषण सबसे अधिक है। यही हाल झारखंड के धनबाद तथा बेरमो कोयलांचल का भी है। उन्होंने कहा कि इसको सुधारने के लिए यहां की महिलाएं खासकर पर्यावरण सखी मंडल द्वारा लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष में कम से कम पांच वृक्ष लगाएं तथा उसका बचाव करें, तभी आगे चलकर हम सभी शुद्ध वायु ले सकेंगे। इसके लिए फलदार तथा हवादार वृक्ष लगाएं न कि युक्लिपट्स का पेड़। उन्होंने कहा कि वातावरण में शुद्धता लाना है तो हरियाली लाना होगा।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि महिलाएं पुरुषो के अपेक्षा स्वच्छ भाव से काम करती है। इसलिए समाज को चाहिए कि महिलाओं को इस नेक कार्य के लिए भरपूर सहयोग करें।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि महिलाएं घर का काम करने के साथ साथ इस प्रकार का सामाजिक उत्थान का काम कर रही है, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि बेरमो के विभिन्न कोलियारियों में वायु प्रदूषण एक ऐसा जहर है जो केवल मानव जाति ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रह्मांड के जीवन को प्रभावित करता है। इसलिए इस पर करगार तरीके से रोक लगाना समाज में जागरूकता से ही संभव है। भाजपा के वरीय नेता प्रकाश सिंह ने कहा कि उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने के पीछे यह स्वास्थ्य से जुड़ा है।
कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मापदंड के अनुसार बेरमो कोयलांचल में जो मापदंड होनी चाहिए उसे नजर अंदाज किया जा रहा है। यह किसी से छुपी नहीं है। खास यह कि इसके लिए अबतक जिम्मेवारी तय नहीं किया गया है।जिससे वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है।
इस पर सीसीएल प्रबंधन को ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि इसके लिए सीसीएल प्रबंधन तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिम्मेवार है। यहां निचे से उपर तक भ्रष्टाचार इतना अधिक है कि जनहित में सही से कोई कार्य नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी सबकुछ अच्छा होगा।
भाजपा नेता सिंह ने कहा कि बेरमो कोयला क्षेत्र में वायु और जल प्रदूषण का हाल यह है कि यहां के छोटे बच्चों को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के नेता केवल बड़ी-बड़ी बात करते है। उसे धरातल पर नहीं उतारते है।
कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि महिलाओं का यह कार्य काफी सराहनीय है कि वह अपने स्तर से वायु प्रदूषण तथा पर्यावरण के प्रति काफी सजग है। इसके लिए महिलाएं साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए खासकर वायु शुद्धता को बनाए रखने के लिए कई तरह का उपाय कर रही है।
इसी के तहत वायु प्रदूषण इस शुद्धता को बनाए रखने तथा घटते ऑक्सीजन की मात्रा की पूर्ति के लिए सीसीएल द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्र में प्रतिवर्ष लाखों वृक्ष लगाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अपने प्रभावित क्षेत्र में पर्यावरण की शुद्धता तथा स्वच्छता के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है। इसके तहत पिछले साल केवल कथारा क्षेत्र में 55 हजार वृक्ष लगाया गया है।
इसके अलावा कंपनी महिलाओं के कल्याण के लिए भी कई योजना को धरातल पर उतार चुका है। हालांकि इसमें कुछ वर्तमान में किसी कारण से संचालित नहीं है। उन्होंने कहा कि सीसीएल बेरोजगारी दुर करने के लिए कई प्रकार का तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रखी है। इसके अलावा क्षेत्र में खेल के विकास तथा अन्य विकास कार्यों में भी समाज में सहयोग कर रही है।
पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि वे बचपन से आजतक यहां केवल प्रदूषण देखा है। कभी भी उन्हें यहां स्वच्छ वातावरण नसीब नहीं हो सका है। हालांकि हाल के वर्षो में इस प्रकार के समाजसेवी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के कारण कुछ हद तक इसमें सुधार जरुर आया है, लेकिन यह अब भी नाकाफी है। उन्होंने प्लास्टिक कचड़ा पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की।
पर्यावरण सखी मंडल की सुशीला देवी ने कहा कि प्रदूषण के मामले में कथारा मोड़ सब्जी बाजार की स्थिति बद से बदतर है। यहां दुकानदार मुर्गा काटकर गंदगी बाजार में खुले में फेंक देते हैं। यही हाल सब्जी बिक्रेता का भी है।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों यहां की नाली का हाल यह था कि नालियों का बदबूदार पानी बाजार से सटे रहिवासियों के घरों में घुस जाता था। उनके आग्रह के बाद पंचायत की मुखिया तरुलता देवी तथा पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद के प्रयास से नाली की सफाई संभव हो पाया, अन्यथा यहां के रहिवासी शायद कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो गये होते।
मौके पर देशज अभिक्रम संस्था रांची के इंचार्ज श्रावणी, शशिबाला सहित सीसीएल कथारा क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, भाजपा नेता गौतम राम, समाजसेविका के. ललिता राव, पर्यावरण सखी दीपमाला देवी, रेखा दुबे, सीता देवी, ज्योति कुमारी, प्रियंका देवी, कलावती देवी आदि ने भी वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने पर जोर दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा शांति देवी, लीना अंथोनी, मुस्कान कुमारी, यशोदा देवी, गीता देवी, विक्की, रेखा देवी, हीना देवी, काजल कुमारी, विक्रम कुमार, दिलीप नोनियां, विक्रम दास, सुमित कुमार तिवारी, अमित कुमार तिवारी, सुनील चौधरी सहित लगभग चार सौ महिला-पुरुष पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
167 total views, 1 views today