विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो) बोकारो जिला के हद में गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ) एवं चिकित्सा पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में साड़म स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में अगामी 24 जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
इसे लेकर 18 जनवरी को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पा कुमारी एवं मुखिया बलराम रजक ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर बीडीओ महतो ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में साड़म में आगामी 24 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं अस्थमा (टीबी), कुष्ठ रोग, ओपीडी, आंख, टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।
बताया कि स्वास्थ्य मेला के प्रचार-प्रसार के लिए यह जागरूकता रथ निकाला गया है, जो गांव-गांव जाकर रहिवासियों को इस मेले के बारे में जागरूक करेगा।
मौके पर स्वास्थ्य कर्मी गौतम कुमार, हीरालाल रवानी, रवि कुमार, लक्ष्मी नारायण मजूमदार, सोमनाथ भारती, मनोज सोरेन आदि उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today