ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। देश की आजादी के 75वे साल अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ 2 अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) एवं शास्त्री जयंती के दिन किया गया। जिसमें झालसा, डालसा के निर्देशानुसार कई कार्यक्रम हो रहे हैं।
जिसमें 2 से 8 अक्टूबर तक कई सारे कार्यक्रम होंगे। इसे लेकर सुदूरवर्ती गांव में जा जाकर पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी (PLV) लोगों को कानून की जानकारियां देकर जागरूक करेंगे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के अध्यक्ष सह जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने दी।
समिति (Committee) अध्यक्ष कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है।
यह गाड़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के गांव-गांव में जाएगी, जहां पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी मौजूद रहेंगे और लोगों को कानून की जानकारियां देंगे। बताते चलें कि गाड़ी को कुमार एवं जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार, वकील महतो, मनोज कुमार चौबे, शैलेश कुमार सिन्हा, मो साबिर, चंद्रशेखर प्रसाद, रितेश कुमार जयसवाल, कुंदन कुमार सहित न्यायालय कर्मचारीगण मौजूद थे।
187 total views, 1 views today