एसडीओ के निर्देश पर कोविड समुचित व्यवहार संबंधित मास्क जांच
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट (Tenughat) के चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर 18 मार्च को कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन हेतु मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार (Anant Kumar) ने बीते 17 मार्च की देर शाम पत्र जारी कर 18 मार्च से मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने, अन्यथा कार्रवाई होगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा सूबे के सभी उपायुक्तों को पत्र प्रेषित किया गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने 18 मार्च से मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट चौक पर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान तेनुघाट चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट ओपी मोड़, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि जगहों पर कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला की अगुवाई में पुलिस बल के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्यपालक दण्डाधिकारी बारला ने कहा कि मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग (पारस्परिक दूरी) का पालन करना ही कोरोना से बचाव का उपाय है। लोगों से बराबर मास्क लगाकर घर से निकलने तथा पारस्परिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने बाजार में पहुंच जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आगे जुर्माना वसूला जाएगा। आज पहला दिन होने के कारण लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक बार जुर्माना लगने के बाद दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बारला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रही है। आमजनों को हमेशा छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग (पारस्परिक दूरी) सहित मास्क पहनने और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने को कहा गया। बावजूद इसके कुछ समय से लोग इन नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। इसी कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है। दुकानदारों, ग्राहकों, बाइक सवार, छोटी बड़ी वाहनों पर सवार एवं आम जनों से अपील किया गया है कि घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। यदि कोई दुकानदार और ग्राहक, आम लोग इत्यादि कोई भी बगैर मास्क के दिखे तो कार्रवाई की जाएगी। वैक्सीनेशन बहुत अनिवार्य है। अतः सभी को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद, पंचायत भवन पहुंच कोविड वैक्सीन लेने को कहा जा रहा है ताकि खुद, परिवार एवं समाज सुरक्षित रह सके। इसकी रोकथाम और आगामी पर्व – त्योहार को ध्यान में रखकर आज से कोविड समुचित व्यवहार संबंधित जागरूकता के तहत मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अगर कोई बिना मास्क पहने पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बारला ने इस दौरान लोगों को मास्क भी बांटे।
197 total views, 1 views today