शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को सामाजिक सारोकार से जुड़े लोग समाने आएं-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अश्लील एवं हुरदंगपूर्ण होली के खिलाफ शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील आमजनों से करते हुए 17 मार्च को आइसा, इनौस, जसम एवं विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति के संयुक्त बैनर तले विवेक-विहार मुहल्ला से जागरूकता अभियान निकाला गया।
मौके पर बच्चों पर नियंत्रण रखने, बच्चे द्वारा बाईक चलाने पर रोक लगाने, यात्री को सहयोग करने, होलिका दहन के समय पानी की व्यवस्था रखने, होलिका दहन के उपरांत आग बुझाने की गारंटी करने, महिला यात्री की सुरक्षा करने, अश्लील गाना पर रोक लगाने, शराब समेत अन्य नशापान पर रोक लगाने, अफवाह से बचने, आदि।
गाड़ी पर फोन का ईस्तेमाल नहीं करने, बबाल, लड़ाई, झगड़ा सुलझाने की कोशिश करने, इसकी जानकारी प्रशासन को देने समेत अन्य मुद्दों से संबंधित बैनर अपने- अपने हाथों में लेकर शहर के मुख्य मार्गों में नारे लगाकर जागरूकता मार्च निकाला गया।
मामले में मनोज शर्मा, विमल कुमार दास, मो. सगीर, अनील राम, किसान नेता ललन कुमार, अशोक कुमार, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने मार्च का नेतृत्व किया।
मौके पर माले नेताओं ने अश्लील एवं हुरदंगपूर्ण होली के बजाय शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने में समाज के अगुआ तबके के लोगों को आगे आने की अपील की। उपस्थित नेताओं ने कहा कि सब कुछ के लिए पुलिस-प्रशासन पर निर्भरता के बजाय समाजिक सारोकार से जुड़े व्यक्ति को आगे रहना चाहिए।
208 total views, 1 views today