एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ध्वनि व् वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर स्विच ऑन फाउंडेशन तथा महिला कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 8 नवंबर को बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत विद्यालय के बच्चों के बीच रंगोली तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेतृत्व महिला कल्याण समिति के महासचिव श्याम सुंदर भारती कर रहे थे।
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में महिला कल्याण समिति ढोरी (बोकारो) द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकाता के सौजन्य से धुंआ रहित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु जागरूकता को लेकर रंगोली और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक रंगोली के तहत पेड़-पौधों के अलावा फल, फूल, पत्तियों, मिट्टी और पत्थरो से जुड़ी एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई। जिसे सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार ने काफी सराहना की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अपने नन्हें उंगलियों से कई सुंदर चित्र कागजों में उकेरे।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पंकज मिश्रा, आचार्य के आलावा संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने सभी बच्चो को प्रदूषन रहित दिवाली मनाने और उच्चतम न्यायालय तथा खारखंड सरकार के आदेश के बारे में बताया कि दिवाली को रात आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक ही हर्षोल्लास के साथ मनाना है। इस दौरान ग्रीन पटाखा फोड़ना है। अत्यधिक ध्वनि तथा धुआं वाला पटाखा नहीं फोड़ना है, अन्यथा तीन साल की सजा भी हो सकती है।
148 total views, 1 views today